Australian wicketkeeper-batsman Matthew Wade has heaped high praise on India’s spin-bowling duo of Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja following their brilliant performance in the Boxing Day Test, claiming that the spin-twins are a tricky proposition to counter, especially on a track that is assisting them.
मैथ्यू वेड ने कहा कि भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर आर अश्विन के खिलाफ खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। यहां उनसे भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर सवाल किया गया था, लेकिन उन्होंने किसी फास्ट बॉलर की जगह टीम इंडिया के दो प्रमुख गेंदबाजों के नाम लिए। अश्विन का टेस्ट सीरीज में अब तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और उन्होंने इस दौरान 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें कंगारू टीम के बल्लेबाजी प्रमुख स्टीव स्मिथ और मार्नुस लाबुशेन के कीमती विकेट भी शामिल हैं।
#IndvsAus #MatthewWade #Ashwin